ट्रांसफर से निकली चिंगारी से भड़की आग, पांच एकड़ की फसल जलकर ख़ाक

fire-in-farmer-field--destroy-five-acer-area-in-jabalpur

जबलपुर| बरगी विधानसभा के सेमरा गांव मे एक किसान की गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। खेत मे आग लगने से किसान की 5 एकड़ गेंहू की फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। किसान गयाराम ने बताया कि आज दोपहर खेत के पास लगे ट्रांसफर से निकली चिंगारी ने पूरी फसल को जलाकर खाक कर दिया। आग लगने के बाद आनन फानन में किसान और ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया पर असफल रहे। 

बताया जा रहा है किसान गयाराम के खेत मे बीते साल भी ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से आग लगी थी उस समय भी प्रशासनिक अधिकारी सहित सांसद राकेश सिंह से ग्रामीणों ने मांग की थी कि ट्रांसफार्मर बदला जाए पर किसानों की हितेषी बनने वाली सरकार के नुमाइंदों ने किसानों की बात नही सुनी यही वजह है कि आज एक बार फिर गरीब किसान गयाराम के खेत की खड़ी फसल जलकर राख हो गई।किसान और अन्य ग्रामीणों ने जैसे तैसे आग बुझाने का प्रयास किया पर नही बुझ सके।इधर कलेक्टर छवि भारद्वाज ने लगातार हो रही घटना को देखते हुए एसडीएम और जनपद सीईओ को निर्देश दिए है कि आग से होने वाली घटना से निपटने के लिए हमेशा सजग रहे।किसान की पत्नी आग से जली फसल को देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाई और खेत में ही जोर-जोर से रोने लगी। किसानों ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए उन्होंने कई बार अधिकारियों से कहा लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। सांसद राकेश सिंह के दौरे के समय भी किसानों ने उनसे ट्रांसफार्मर खराब होने की बात कही थी लेकिन उन्होंने भी किसानों की इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News