बुरहानपुर में स्थापित होगा 400 लीटर प्रति मिनट गति की क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट- अर्चना चिटनिस

जबलपुर, ऑक्सीजन प्लांट

बुरहानपुर, बुरहानपुर रिपोर्टर। देश, प्रदेश के साथ-साथ बुरहानपुर में भी कोरोना (corona) की मार तेज हो रही है। हालात (condition) बेकाबू होते जा रहे हैं। ऐसे में कोरोना पीड़ितों के लिए सबसे महत्वपूर्ण है ऑक्सीजन (oxygen)। इसी को ध्यान में रखते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती (ex cabinet minister) अर्चना चिटनिस (दीदी) ने बुरहानपुर चिकित्सालय में 400 लीटर प्रति मिनट गति की क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट (oxygen plant) की स्थापना की घोषणा की है।

यह भी पढे़ं… पश्चिम बंगाल चुनाव: नरोत्तम मिश्रा बोले- गलती से भी नही जाना टीएमसी की तरफ..


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News