भोपाल, इंदौर के बाद अब उज्जैन में भी बढ़ा लॉकडाउन, 30 अप्रैल तक शादियों पर भी रोक

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल, इंदौर के बाद अब उज्जैन (Ujjain) में भी लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ा दिया गया है। दरअसल रोजाना बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज सामने आने के बाद और लोगों की लापरवाही के चलते उज्जैन कलेक्टर (Ujjain Collector) आशीष सिंह ने टोटल लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। बुधवार 21 अप्रैल से 30 अप्रैल तक उज्जैन शहर और जिले के ग्रामीण इलाको में पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा। सिर्फ दवाई ,दूध ,सरकारी उचित मूल्य की दुकानों को छूट रहेगी। इसके अलावा फिलहाल किराना दुकाने भी बंद करने का निर्णय लिया गया है, हालांकि एक-दो दिन में किराना सामान को घर पर डोर-टू-डोर भिजवाने की व्यवस्था की जायेगी। लेकिन सबसे बड़ी बात ये की दो दिन बाद कई घरो में शादियां है, जंहा कही पर मेहंदी लग चुकी है तो कही सारी तैयारी होकर पत्रिकाएं बट चुकी है, ऐसे में अब सबसे बड़ा संकट उन लोगो के लिए जिन्होंने शादियों के लिए पूरी तैयारी कर ली है ।

यह भी पढ़ें….ऑक्सीजन की कमी से हांफ रहा देश, भारत सरकार को धन्यवाद: राहुल गांधी

शादी से लेकर सभी सार्वजनिक कार्यक्रम सब बंद
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा की जिस तरह से शहर में संक्रमण की दर बड़ रही है उसको लेकर जिले में कल से लॉकडाउन लगाने जा रहे है जो की सख्त लाकडाउन होगा। जिसमें सार्वजनिक परिवहन, किराना, सब्जी, कपडे, ज्वेलरी ,बर्तन आदि की दुकानें, सब्जी मंडिया, सभी को पूर्णतः बंद कर दिया गया है.इसके अलावा दूध,आटा चक्की ,मेडिकल अस्पताल और उद्योग धंधे को लिए समय निर्धारित कर दिया गया है जिसके चलते वह खुले रहेंगे। चक्की सुबह 7 बजे 11 बजे तक, दूध की दूकान सुबह 7 से 11 और शाम 6 से 8 बजे तक खुली रहेंगी। वही शव यात्रा में अधिकतम 10 लोग सम्मलित हो सकेंगे। हालांकि  किराना और सब्जियो  को लेकर एक-दो दिन में फैसला लिया जाएगा। जिसमे किराना और सब्जी की सिर्फ होम डिलेवरी हो सकेगी। सभी प्रकार के दो-तीन पहिया और चार पहिया वाहनों के आवागमन पर प्रतिबन्ध रहेगा। इसके अलावा उज्जैन कलेक्टर ने एक बड़ा निर्णय ये भी लिया की जिन धर्मशाला , होटल, मैरिज गार्डन ने शादी समारोह की बुकिंग हुई है वह लिए गए शुल्क को आयोजन कर्त्ता को लौटाएंगे। टीकाकरण यथावत जारी रहेगा।उद्योगों में तैयार माल और कच्चे माल का परिवहन चालु रहेगा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur