बैतूल : फर्जी डिग्री बनाकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, खाते में 1 करोड़ का लेनदेन आया सामने

बैतूल, वाजिद खान। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग (health Department) में काम करने के लिए स्थायी नियुक्ति कराने के लिए फर्जी डिग्री बनाकर लोगों से लाखों की ठगी करते थे।

यह भी पढ़ें…दिल्ली के बाद अब जबलपुर में एक महिला ने की पुलिस से बदसलूकी, वीडियो वायरल

गौरतलब है कि कोरोना काल मे सरकार ने कोविड ड्यूटी के लिए अस्थायी नियुक्तियां करवाई थी, जिसका फायदा उठाने के लिए ठगों का एक गिरोह सक्रिय हो गया था, जो कोविड-19 में ड्यूटी पर लगाने के नाम पर लाखों रुपये की डिमांड करता था और स्वास्थ्य विभाग में फर्जी डिग्री बनाकर उन्हें जॉब पर लगवाते थे। यह जानकारी तब लगी जब बैतूल निवासी सुरेंद्र बनखेड़े ने कोतवाली में शिकायत की उसे जॉब दिलाने के नाम पर अनिल पवैया निवासी भिंड ,संदीप सोनी मुलते और अन्य साथियों द्वारा पैसे लिए गए और स्वास्थ विभाग में स्थायी नियुक्ति का बोलकर 31/05/2021 तक अस्थायी नियुक्ति कर कोविड 19 के दौरान काम करने के लिए कुछ समय के लिए रखा गया है और इसके लिए ठगों ने 15 लाख रुपए लिए गए है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur