देश में साढ़े 3 लाख के पार पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 27 सौ से ज़्यादा मौतें

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश में कोरोना संक्रमण (corona infection) दिन प्रतिदिन और भी अधिक विकराल रूप ले रहा है। हर नया दिन कोरोना संबंधी नया रिकॉर्ड (new record) बना रहा है। ताजा आंकड़ों (figures) के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 3,49,691 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही मौतों (death) का आंकड़ा 2 हजार 767 रहा है। इसी के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (central health ministry) द्वारा जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,69,60,172 हो गया है। अभी ऐक्टिव मामलों (active case) की संख्या 26 लाख 82 हजार 751 है। वहीं अब तक कोरोना से 1,92,311 मौतें हो चुकी हैं। हालांकि रिकवरी के आंकड़े भी अच्छे हैं, अब तक कोरोना को मात देने वालों की संख्या 1,40,85,110 हो चुकी है।

यह भी पढ़ें…इस पुलिस जवान ने बढ़ाया खाकी का मान, सामने आई वायरल वीडियो की हकीकत 


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News