इस पुलिस जवान ने बढ़ाया खाकी का मान, सामने आई वायरल वीडियो की हकीकत 

इंदौर, आकाश धोलपुरे। अक्सर आपने खाकी में कुछेक पुलिस जवानों को लोगो से रुपये ऐंठते देखा होगा लेकिन कोरोना महामारी ने हालात बदल दिए है जिसकी एक बानगी एक वायरल वीडियो में देखने को मिली। दरअसल, सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक पुलिसकर्मी खाकी वर्दी में पहले तो मजदूरों से पूछताछ करता है और फिर अचानक अपनी जेब से निकालकर एक एक मजदूर, महिलाओं और बच्चो को नोट थमाने लगता है। सोशल मीडिया पर जब पुलिस की दरियादिली का ये वीडियो वायरल हुआ तब किसी को ये पता नही था कि ये वीडियो कहा का है और कौन है वो पुलिसकर्मी जो रात के अंधेरे में टिमटिमाती रोशनी के बीच मजदूरों को नोट बांट रहा था।

इस वायरल वीडियो की जब पड़ताल की गई तो पता चला कि ये वीडियो मध्यप्रदेश में कोरोना के एपिसेंटर बन चुके इंदौर का है और यहां राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में रेती मंडी से द्वारकापुरी को जोड़ने वाले रिंग का ये वीडियो रात करीब 11 बजकर 30 मिनिट का है। दरअसल, ये वीडियो उस वक्त का है जब कोरोना की दूसरी लहर के बीच मजदूरों का पलायन जारी था। इस दौरान ड्यूटी से घर लौट महू में पदस्थ पुलिस जवान ने मजदूरों को पहले रोका और फिर उनसे जाना कि वो कहा जा रहे है तो पता चला कि वो घाटा बिल्लोद में ईंट बनाने और अन्य निर्माण कार्य मे जुटे थे लेकिन कोरोना के कारण उनके मालिक ही उन पर ध्यान नही रहे थे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi