मरीजों को राहत की सांस, बोकारो स्टील प्लांट से मध्यप्रदेश पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस

जबलपुर, संदीप कुमार। उड़ीसा के बोकारो स्टील प्लांट से 6 नग टैंकरों में लिक्विड ऑक्सीजन भरकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन रवाना हुई थी जो 27 अप्रैल को रात 11:30 बजे कटनी पहुंची। इसके दो टैंकर भोपाल के मंडीदीप के लिए तथा तीन टैंकर सागर जिले के लिए रेल मार्ग से भेजा गये और एक टैंकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन से जबलपुर स्टेशन में रात 2:35 पहुंची। जबलपुर में 5 मिनट रुकने के बाद यह आक्सीजन एक्सप्रेस भेड़ाघाट स्टेशन रवाना हो गई तथा भेड़ाघाट स्टेशन में इस टैंकर को उतारकर सड़क मार्ग से जबलपुर के   कोरोना संक्रमित मरीजों को  बचाने के लिए जिला प्रशासन के हवाले कर दिया गया है।

गांव की सीमा सील न करने पर पंचायत सचिव और सरपंच को पद से हटाने के निर्देश


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।