बालाघाट में मृत परिजन का शव मांगने पर युवक के साथ सीएमओ ने की मारपीट, वीडियो वायरल

बालाघाट, सुनील कोरे। बालाघाट (Balaghat) में कोरोना काल में अधिकारियों की संवेदनहिनता कितनी गिर गई है, इसका जीता-जागता उदाहरण गत दिनों लांजी में देखने को मिला। जहां मृत रिश्तेदार का शव मांगने पर नगर परिषद सीएमओ (CMO) ने मृतक के रिश्तेदार युवक को गालियां बकते हुए उसके साथ मारपीट की। जिसके भारी विरोध के चलते दो दिन बाद कलेक्टर दीपक आर्य ने कार्यवाही करते हुए नगर परिषद सीएमओ देवेन्द्र मर्सकोले को निलंबित कर आगामी आदेश तक कार्यालय परियोजना अधिकारी, शहरी विकास अभिकरण बालाघाट में संलग्न कर दिया है।

यह भी पढ़ें…MP Board: अब 15 मई को आएंगे 9वीं और 11वीं के परीक्षा परिणाम, आदेश जारी

गौरतलब हो कि 25 अप्रैल की रात हरिचंद्र कालबेले के बीमार होने पर परिजन उसे लेकर लांजी अस्पताल आये थे। जहां उसे भर्ती कराने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि सुबह आ जाना, जिसके बाद दूसरे दिन 26 अप्रैल को जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि भर्ती हरिचंद्र कालबेले की मौत हो गई। परिजन बुजुर्ग का शव मांगने लगे, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने मृतक के कोविड मरीज होने की बात कहकर शव देने से मना कर दिया गया। जब परिजनों ने मृतक परिवार के बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट मांगी तो वह भी उपलब्ध नहीं करवाई गई। जिस पर जब परिजन नाराजगी जाहिर करने लगे तो नगर परिषद सीएमओ देवेन्द्र मर्सकोले गुंडागर्दी की स्टाईल में नाराजगी जाहिर कर रहे युवक को अश्लील गालियां देते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान किसी ने उसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डाल दिया। कोरोना काल में मरीज की मौत से परेशान परिजन के साथ सीएमओ द्वारा की गई शर्मनाक हरकत को देखने के बाद लोगों में तीखी प्रतिक्रियाएं देखी गई। वहीं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और पूर्व जनप्रतिनिधियों ने भी घटना की निंदा करते हुए शासन प्रशासन से कार्यवाही की मांग कर डाली। जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, इस माह में जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 11 सौ के पार पहुंच गया है और आगामी दिनों में और मरीजों की बढ़ने की संभावना जानकार जता रहे है। ऐसे में अस्पताल में मरीजों को ईलाज के लिए लाया तो जा रहा है लेकिन मरीजों की मौत हो जाने से अपनो को खोने से परिवार के लोग बदहवास है, उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि जिसे उपचार के लिए जिंदा अस्पताल लाये थे, उसकी मौत कैसे हो गई। जिसके बाद यह घटना सामने आई। आप भी देखिए किस तरह सीएमओ सरेआम बेरहमी से युवक को एक के बाद एक थप्पड़ लगा रहे है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur