इंदौर: रेमडेसिवीर की कालाबाजारी जारी, 2 गिरोह के 6 सदस्य इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार

इंदौर, आकाश धोलपुरे। कोरोना संकट के दौरान संजीवनी माने जा रहे है रेमडेसिवीर इंजेक्शन को लेकर एक बार फिर मानवीयता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। लोगो की जिंदगी की कीमत को मनमाफिक लगाने वाले 2 गिरोह का फंडाभोड़ मध्यप्रदेश की इंदौर पुलिस ने किया है। इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र में सक्रीय दो गिरोह के 6 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है।

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले एक गिरोह के 4 सदस्यों पर शिकंजा कसते हुए विजयनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये गिरोह मेडिकल स्टोर और मेडिकल सेंटर से दवाइयां और इंजेक्शन मैनेज कर लोगो को मनमाने दामो पर बेचते थे। पकड़े गए चारो आरोपी एक इंजेक्शन 25 हजार 35 हजार तो सामान्य तौर पर लेकिन जरूरतमंदो से 70 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक ऐंठते थे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi