लेडी एल्गिन अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को मिल रही बेहतर सुविधाएं, हर माह हो रही करीब 1200 डिलीवरी

जबलपुर, संदीप कुमार। कोरोना काल में जहां कोरोना मरीजों को अस्पतालों में बीएड नहीं मिल रहे हैं, ऐसे में अन्य बीमारी वाले मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा समस्या कोरोना संकट में गर्भवती महिलाओं को हो रही है, जिनकी डिलीवरी होना है। जबलपुर संभाग का सबसे बड़ा लेडी एल्गिन रानी दुर्गावती अस्पताल (Lady Elgin Rani Durgavati Hospital) में लिखा ये स्लोगन ‘सुरक्षित मातृत्व आश्वासन’ इस हॉस्पिटल की जिम्मेदारी और बढ़ा रहा है। इस अस्प्ताल में रोजाना 30 से 40 प्रसव हो रहे हैं। खास बात ये है कि लेडी एल्गिन अस्प्ताल में महिलाओ को वो सुविधा मिल रही है जो कि निजी अस्पताल में हजारों रुपए खर्च करने के बाद मिलती है। लेडी एल्गिन अस्पताल में कोशिश की जाती है कि महिलाओ की नार्मल डिलीवरी हो और ईलाज के दौरान जच्चा-बच्चा दोनो सुरक्षित रहे।

यह भी पढ़ें:-अशोकनगर : विधायक जज्जी ने कोरोना मरीजों से फुलवाए गुब्बारे, गाना गाकर लगाए ठहाके

Continue Reading

About Author
Avatar

Prashant Chourdia