नशे की लत ने तीन भाइयों को बनाया वाहन चोर, करते थे हैरान करने वाले कारनामे

-Addictive-addiction-Made-the-three-brothers-the-vehicle-thief

इंदौर| नशे की लत इंसान के जीवन को कहा से कहा पहुंचा देती है इसका ताजा उदाहरण इंदौर में देखने को मिला | जब एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश इंदौर पुलिस व क्राइम ब्रांच ने किया। दरअसल, पुलिस की गिरफ्त 3 ऐसे शातिर वाहन चोर आये है जो योजनाबद्ध तरीके से दो पहिया वाहनों की चोरी को अंजाम देते थे और उसे बेहद आसानी से बेच भी देते थे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से 8 लाख की कीमत रखने वाले 10 दोपहिया वाहनों को भी बरामद किया है। 

इंदौर क्राइम ब्रांच की माने तो मुखबिर से मिली के आधार पर पता चला कि एम.जी. रोड थाना क्षेत्र में कुछ लड़के चोरी के दोपहिया वाहनों को बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा थाना एम.जी . रोड पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये सघन छानबीन के बाद पत्थर गोदाम कलाली के सामने से स���देही व्यक्तियों को घेरांबदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में युवको ने अपना नाम प्रवीण उर्फ टिंकू उम्र 25 वर्ष, भूपेंद्र उर्फ बंटी उम्र 21 वर्ष व यशवंत उर्फ गोलु उम्र 23 वर्ष तीनों निवासी धोबी घाट कर्बला मैदान के पास इंदौर का होना बताया। इनके पास से एक्टिवा  एम.पी .09 एस. एस. 0389 सफेद रंग की के संबंध में दस्तावेज का पता लगाया तब तीनो कागजात अपने पास नहीं होना बताया तथा पूछताछ के दौरान ही गाडी छोडकर भागने लगे। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News