भिण्ड: पुलिस ने ली बेवजह घूमने वालों की लिखित परीक्षा, अस्थाई जेल में लगी क्लास

भिण्ड

भिण्ड, गणेश भारद्वाज। भिण्ड पुलिस (bhind police) ने कोरोना कर्फ्यू (curfew) के दौरान बिना काम के सड़कों पर घूम रहे युवाओं (youngsters) की एक अनूठी परीक्षा ले डाली। पुलिस ने इन युवाओं को पकड़कर एक खुली जेल (jail) में बंद कर दिया और फिर सोशल डिस्टेंस (social distance) का पालन करते हुए एक हॉल में बिठाकर उन्हें बाकायदा पेपर कॉपी देकर कोरोना कर्फ्यू के उलंघन पर निबंध लिखने की परीक्षा (exam) ले डाली।

यह भी पढ़ें… देखिये लंगूर की अनोखी कैटवॉक, ठुमक ठुमककर किया पुल पार


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News