दिल्ली गुरुद्वारा कोविड केयर सेंटर को अमिताभ बच्चन ने दान किये 2 करोड़, सिखों को बताया लीजेंडरी

अमिताभ बच्चन

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। बॉलीवुड (bollywood) के शहंशाह अमिताभ बच्चन (amitabh bacchan) ने इस कोरोना काल (corona phase) में मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। बिग बी ने श्री गुरु तेग बहादुर कोविड केयर सेंटर, रकब गंज, दिल्ली (delhi) में दो करोड़ रुपए दान किये हैं। दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि आज यानी कि 10 मई से 300 बेड्स के साथ ये कोविड सेंटर (covid centre) शुरू होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि हमारी मदद के लिए बिग बी आगे आए और 2 करोड़ रुपए (2 crore) की धनराशि हमको प्रदान की इसी के साथ उन्होंने सिखों को ‘लीजेंडरी’ (legendary) भी बताया। इतना ही नहीं बिग बी ने इस कोविड केयर सेंटर के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर (oxygen cylinder) भी दान किये हैं।

यह भी पढ़ें… एक रुपये के इस नोट से मिल सकते हैं 45 हजार रुपये, आपको करना होगा ये


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News