ग्वालियर: रोक के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहीं शादियां, प्रशासन ने दिये FIR के निर्देश

ग्वालियर

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। कोरोना (Corona) नियंत्रण के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को बहुत अहम माना गया है। इसलिए मप्र सरकार (MP Government) ने इस समय शादियों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। बावजूद इसके लोग चोरी छिपे शादियां कर रहे हैं और संक्रमण को निमंत्रण दे रहे हैं।गुरुवार को ग्वालियर जिले के मुरार ब्लॉक की स्यावरी ग्राम पंचायत के गाँव भेला खुर्द में शादी के बाद एक ही परिवार के 27 सदस्यों के संक्रमित मिलने के बाद से प्रशासन सतर्क हो गया है और उसने गाँव में चोरी छिपे हो रहीं शादियों पर नजर रखना शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े… MP Board: नहीं होगी 10वीं की परीक्षा, 12वीं को लेकर सरकार का बड़ा फैसला

दरअसल, मुरार क्षेत्र की एसडीएम पुष्पा पुषाम को शुक्रवार को सूचना मिली कि गणेशपुरा और सोनी गांवों में शादी हो रही हैं । सूचना के बाद एसडीएम पुष्पा पुषाम, पुलिस और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ पटवारी ज्ञान सिंह राजपूत, दीवान सिंह राजपूत, राजेश राठौड़ को लेकर वहाँ पहुंची।ग्वालियर एसडीएम (Gwalior SDM) को यहाँ पहुँचने पर पता चला कि गणेशपुरा में तीन शादियां (Wedding) हुई और सोनी में एक शादी हुई। उन्होंने परिजनों को जमकर फटकार लगाई और कहा कि संक्रमण से हम सबको बचाव करना है और शादी में भीड़ जुटाकर संक्रमण को बुलावा दे रहे हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)