पन्ना- टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत के बाद 4 शावक गायब, सर्च ऑपरेशन जारी

Pratik Chourdia
Published on -
पन्ना

पन्ना, भारत सिंह यादव। पन्ना (panna) के टाइगर रिजर्व (tiger reserve) में एक बाघिन (tigress) की मौत हो गयी। इस बाघिन के 8माह के 4 शावक (cubs) हैं। मां की मौत के बाद अनाथ हुए चारों शावक गायब हो गये है। इनकी तलाश शुरू कर दी गई है। डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि अभी हम इन शावकों की तलाश (search) कर रहे हैं पर अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है क्योंकि यह शावक अपनी मां के साथ ही रहते थे इसलिए अब जंगलों (forests) में स्वच्छंद जी पाना मुश्किल है। ऐसे में हम शावकों का पता लगाकर रेस्क्यू करने की कोशिश कर रहे है। इसके बाद वाइल्ड लाइफ के विशेषज्ञ एवं उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन के आधार पर इन्हें कहां रखना है यह तय किया जाएगा। फिलहाल हमारी चिंता इन सभी शावकों को सुरक्षित खोजने की है हमें उम्मीद है कि हम शीघ्र ही इन शावकों को खोज पाएंगे और सुरक्षित रेस्क्यू करने का प्रयास करेंगे उन्होंने कहा कि पन्ना में शावकों को रखने का प्रबंध नहीं है लिहाजा वरिष्ठ अधिकारियों की मार्गदर्शन के आधार पर ही तय हो पाएगा कि मिलने के बाद इन्हें कहां रखना है।

यह भी पढ़ें… जबलपुर में कोरोना कर्फ्यू 31 मई तक बढ़ाने पर बनी सहमति, संक्रमण दर घटी


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News