खरगोन : पुलिस की ड्यूटी के साथ एसआई रजनी निभा रही मां का फर्ज, आप भी करेंगे सल्यूट

खरगोन, बाबूलाल सारंग। कोरोना संकट (Corona Crisis) में फ्रंटलाईन वर्कर (Front line Worker) के रूप में चिकित्सक अस्पताल में अपने दायित्व को निष्ठा के साथ निभा रहे है। तो वहीं पुलिस विभाग (Police Department) भी कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) का पालन करने में जुट हुआ है। ऐसे में महिला पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। जो अपनी ड्यूटी के साथ पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन बखूबी कर रही है। कुछ ऐसी ही जिम्मेदारी बलवाड़ा थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर रजनी समाधिया भी निभा रही है। एसआई रजनी पुलिसकर्मी होने के साथ 16 माह के बेटे तनुष की मां भी है। लेकिन इस कोरोना काल में वह अपनी ड्यूटी के फर्ज को बड़ी शिद्दत से निभा रही है।

यह भी पढ़ें:-ग्वालियर में बनेगा 500 बिस्तर का अस्पताल, डबरा में 50 बिस्तर के अस्पताल निर्माण में आयेगी तेजी


About Author
Avatar

Prashant Chourdia