बैठक के बाद बोले पीएम मोदी – कोरोना के खिलाफ 3 बड़े हथियार को बनाएं संसाधन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना (corona) को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) लगातार बैठकें कर रहे हैं। जिन राज्य में कोरोना के केस ज्यादा है। उन राज्यों के मुख्यमंत्री और अधिकारियों के साथ लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra modi) की बैठक जारी है। इसी बीच आज एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशेष बैठक आयोजित की गई।

दरअसल आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सबसे ज्यादा संक्रमित राज्यों के कलेक्टर सहित अधिकारियों से चर्चा की । इस दौरान राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस बैठक में मौजूद रहे। बैठक में कोरोना संक्रमण की स्थिति और उसकी रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के संबंध में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअली शामिल हुए। चर्चा में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने मध्यप्रदेश द्वारा समुदाय को कोरोना के प्रबंधन में जोड़ने के नवाचार की सराहना की।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi