मुरैना : जिला अस्पताल में प्रसव के दौरान दिया जाता है जहर का इंजेक्शन, फैलाई जा रही अफवाह

मुरैना, संजय दीक्षित। जब कोरोना संक्रमण (Covid-19) ने मुरैना जिले में भयावह रूप धारण कर लिया था। जिससे कोरोना से मौतों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही थी। इसी दौरान इंजेक्शन में जहर की अफवाहों का चलते जिला अस्पताल में प्रसव कराने वाली महिलाओं की संख्या भी घटती गई। जिला अस्पताल में हर रोज औसतन 32-35 महिलाओं का प्रसव होता, लेकिन अप्रैल महीने के दूसरे सप्ताह के बाद किसी दिन 10 तो किसी दिन 12 महिलाएं प्रसव के लिए आईं थी।

यह भी पढ़ें:-25 जिलों में 10% से कम पॉजिटिविटी, सीएम शिवराज सिंह बोले-एग्रेसिव स्ट्रेटेजी अपनाएं


About Author
Avatar

Prashant Chourdia