बैतूल: पिता की याद में इस विधायक ने शुरु की निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा, स्थानीय लोगों को मिलेगी सुविधा

बैतूल

बैतूल, वाजिद खान। मध्यप्रदेश के बैतूल (betul) में कोरोना काल (corona phase) में आम लोगों सहित फ्रंट लाइन वर्करों को बैतूल विधायक (MLA) निलय डागा द्वारा हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। अब गंभीर मरीजों को अस्पतालों (hospitals) तक पहुंचाने के लिए बिल्कुल भी परेशान नही होना पड़ेगा। बैतूल के कांग्रेसी विधायक निलय डागा से जुड़े डागा फाउंडेशन (daga foundation) ने आज बैतूल में आम नागरिकों को फाउंडेशन की तरफ से निःशुल्क एंबुलेंस (free ambulance) की सुविधा की सौगात दी है । 22 लाख रुपए की लागत की यह एंबुलेंस बैतूल तहसील में मरीजों के लिए निःशुल्क चलाई जाएगी ।

यह भी पढ़ें… MP Weather Update: मप्र के इन जिलों मे बारिश की आसार, येलो अलर्ट जारी


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News