डॉ हर्ष वर्धन की सलाह, ऐसे कम किया जा सकता है कोरोना संक्रमण का खतरा

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।  कोरोना संक्रमण ( Corona Infection) से लड़ाई में दवाई, कड़ाई, सुरक्षा, वैक्सीनेशन जैसे सामूहिक प्रयास कारगर साबित हो रहे हैं।  केंद्र सरकार प्रयास कर रही है कि देश में बहुत तेजी से वैक्सीनेशन (Vaccination) किया जाये जिससे लोगों का मानसिक और शारीरिक तनाव दोनों कम किया जा सके, इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्ष वर्धन (Dr Harsh Vardhan) ने सलाह दी है कि बंद कमरे और जहाँ वेंटिलेशन ना हो ऐसी जगह से अपना बचाव करें।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्ष वर्धन (Dr Harsh Vardhan) ने अपने ट्विटर हैंडिल पर लोगों को सलाह दी है , उन्होंने लिखा – ड्रॉप्लेट्स और ऐरोसोल्स बंद कमरे और बंद जगह में तेजी से सक्रिय हो जाते हैं जिससे इनके फैलने का खतरा बढ़ जाता है।  इसलिए सलाह दी जाती है कि वेंटिलेशन वाली जगह पर ही रहें और संक्रमण से अपना बचाव करें।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....