खरगोन : मानवता प्राणवायु सेवा केंद्र स्थापित कर मरीजों को पहुंचाए ऑक्सीजन सिलेंडर, विधायक ने की प्रशंसा

खरगोन, बाबूलाल सारंग। जिले के सनावद में अप्रैल माह के मध्य में क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा था। सिविल अस्पताल सहित 5 निजी अस्पतालों में मरीजों की बढ़ती संख्या से चिकित्सीय संसाधनों की कमी पड़ने लगी। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण ऑक्सीजन की कमी थी। अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडरों की किल्लत होते देख नगर के समाजसेवी मुस्ताक मलिक रशीद जोया और रशीद चौहान ने मानवता प्राणवायु सेवा केंद्र स्थापित कर अपने स्तर पर 30 अप्रैल से प्रतिदिन ऑक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था करना शुरू की।

यह भी पढ़ें:-कर्फ्यू में जा रही थी बारात, पुलिस ने पकड़कर थाने में बिठाया, चालान काटा


About Author
Avatar

Prashant Chourdia