Betul News : मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की अंतर्राज्यीय बॉर्डर पर तैनात एफएसटी टीम ने एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में पंखे और मिक्सर ग्राइंडर बरामद किए है। लोकसभा चुनाव के दौरान इस सामग्री को मतदाताओं को लुभाने के लिए बांटने के संदेह में टीम ने यह कार्रवाई की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि जिले के भैंसदेही थाना क्षेत्र में बनी अंतर्राज्यीय चैकपोस्ट बड़गांव पर सफेद रंग के पिकअप वाहन में 68 पंखे, 48 मिक्सर जिनकी कुल कीमत 79,768 रुपए है। बड़ी संख्या में भरे पंखे और मिक्सर ग्राइंडर होने पर चैक पोस्ट पर मौजूद एफएसटी टीम ने वाहन चालक से सामग्री का बिल मांगने पर बिल नहीं दिखाया गया। 3 घंटे बाद वाहन चालक ने टीम को वॉट्स ऐप पर एक ही सामग्री के अलग-अलग बिल दिखाए। बिलों में सामान का जीएसटी भी भरा नहीं गया था। टीम को मतदाताओं को लुभाने के लिए यह सामग्री ले जाने का संदेह होने पर पूरे सामान को जप्त कर लिया गया है।
टीम मामले की बारीकी से जांच कर रही है। बता दें की 7 मई को बैतूल जिले में लोकसभा चुनाव का मतदान होना है ऐसे में निर्वाचन आयोग बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटा हुआ है।
बैतूल से वाजिद खान की रिपोर्ट