नए नियम को लेकर WhatsApp ने मोदी सरकार खिलाफ खोला मोर्चा, दिल्ली HC में किया मुकदमा दायर

WhatsApp

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट देशभर में सोशल मीडिया (social media) के संचालन के लिए मोदी सरकार (modi government) द्वारा दी गई खत्म हो गई है। इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (facebook), व्हाट्सएप (whatsapp), टि्वटर (twitter) के देश में बंद होने की खबर सामने आ रही है। इस बीच व्हाट्सएप ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। व्हाट्सएप ने दिल्ली हाई कोर्ट (delhi highcourt) में केस दाखिल करते हुए आज से लागू होने वाले नए आईटी नियम (IT Rules) को रोकने की मांग की है।

दरअसल भारत सरकार के खिलाफ व्हाट्सएप ने मंगलवार 25 मई को मुकदमा दायर किया है। इस मामले में व्हाट्सएप का कहना है कि नए नियम (New IT Rules) से यूजर्स की प्राइवेसी (privacy) प्रभावित होगी। व्हाट्सएप ने अपने बयान में कहा कि सरकार के नए नियम में चैट रेस करने की बात कही गई है। यह एक तरह से वैसे ही है जैसे यूजर्स के फिंगरप्रिंट की जानकारी मांगी जा रही हो। ऐसी स्थिति में व्हाट्सएप द्वारा जारी किए गए एंड 2 एंड इंक्रिप्शन (End to End Encryption) को तोड़ दिया जाएगा और लोगों की निजता हनन होगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi