सीएम शिवराज के अधिकारियों को निर्देश- ना करें अभद्रता, इन कलेक्टर्स से जाहिर की नाराजगी

shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना संक्रमण (Corona infection) के बीच पुलिस अधिकारियों द्वारा सख्ती को लेकर किए जा रहे है। लगातार अभद्र व्यवहार के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने मामले में संज्ञान लिया है। उन्होंने सभी कलेक्टर (collectors) सहित पुलिस अधीक्षकों (Superintendents of Police) को विशेष निर्देश दिए हैं। सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चेन को रोकने के लिए सख्ती आवश्यक है लेकिन जनता के साथ अभद्र व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए।

सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के प्रकरण में तेजी से गिरावट देखी जा रही है। 45 जिले ऐसे हैं, जहां संक्रमण की दर 5 फीसद से कम हो गई है। वहीं मध्य प्रदेश देश में 19वें स्थान पर पहुंच गया है। 31 मई तक कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट शून्य करने की तरफ हम लोग अग्रसर हो रहे हैं। लेकिन प्रदेश के कुछ कोरोनावरियर्स द्वारा जनता के साथ अभद्र व्यवहार की खबर सामने आ रही है। कुछ प्रकरण ऐसे आए हैं, जो शर्मनाक है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi