खुशहाल नौनिहाल अभियान, एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

one-day-seminar-done

भोपाल : कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव ने कहा है कि खुशहाल- नौनिहाल यानि भोपाल को बाल भिक्षामुक्त् बनाने के लिए सर्वे और पुनर्वास की मुहिम समानांतर रूप से चलती रहेगी । उल्लेखनीय है कि भोपाल संभाग अंतर्गत बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन हेतु खुशहाल नौनिहाल अभियान का संचालन जिला प्रशासन एवं जिले की विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों के माध्यम से किया जा रहा है । आज संभागायुक्त सभागार में सम्पन्न हुई एक दिवसीय वर्कशाप में महिला बाल विकास के आयुक्त श्री एम.बी.ओझा, यूनिसेफ के प्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए ।

 अभियान की शुरूआत भोपाल जिले से 8 मार्च 2019 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिव�� के अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई एवं स्वयं सेवी संगठनों के संयुक्त सर्वे दल द्वारा सर्वे कार्य किया जाकर की गई थी । सर्वे दल द्वारा भोपाल जिले में विभिन्न स्थानों जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, चौराहों आदि जगहों पर सर्वे किया जहां 145 बच्चे या तो अकेले या परिवार के साथ भिक्षावृत्ति करते पाये गये । इस प्रकार भोपाल संभाग अंतर्गत कुल 242 बच्चे या परिवार सर्वे में चिन्हांकित किये गये 


About Author
Avatar

Mp Breaking News