नारद जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों व समाजसेवियों की ऑनलाइन भागीदारी

गुना, संदीप दीक्षित। कोरोना काल में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया ने संसाधनों की कमी, ब्लैक मार्केटिंग, स्टाफ की कमी के साथ-साथ स्वास्थ विभाग के अमले का उत्साहवर्धन किया, जो सराहनीय है। व्यवस्था की खामियां शासन के ध्यान में आने से सुधार हुआ और कोरोना की सेकेंड लहर को सब ने मिल कर रोका, हमारे यहां समाज  सुधार में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है, आगे भी यह सकारात्मकता बनी रहे। यह विचार विचार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा शनिवार को ऑनलाइन आयोजित नारद जयंती के कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रांत कार्यवाह यशवंत राव इंदारपुरकर ने व्यक्त किए। साथ ही सृष्टि के प्रथम संदेश वाहक नारद जी का स्मरण कर कोरोना काल में अनाथ हुए लोगों के सरंक्षण के लिए समाज के लोगो से आगे आने का आह्वान भी किया।

मुरैना में चार जून सुबह 6 बजे तक बढ़ाया गया कर्फ्यू, बढ़ते केस के मद्देनजर फैसला


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।