भिण्ड : बाल विमर्श कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों से ऑनलाइन जुड़े स्वास्थ्य और शिक्षा अधिकारी

भिण्ड, गणेश भारद्वाज। भिण्ड (Bhind) में केशव स्मृति सेवा न्यास द्वारा आयोजित बाल विमर्श कार्यक्रम में पांचवे दिन जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ अजीत मिश्रा एवं जिला शिक्षा अधिकारी हरिभवन सिंह तोमर गूगल मीट के माध्यम से बच्चों से जुड़े। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर के समाजसेवी डॉ शैलेंद्र परिहार के द्वारा की गई। अतिथि द्वय परिचय समाजसेवी गणेश भारद्वाज के द्वारा दिया गया।

यह भी पढ़ें…शिवपुरी में सोमवार से नहीं खुलेगा बाजार, 1 जून तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा जारी

सर्वप्रथम बच्चों को संबोधित करते हुए जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ अजीत मिश्रा ने कहा कि वर्तमान दौर में हमारी जिम्मेदारी है, कि हम स्वयं को बीमार ना होने दें। यदि हम अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ायेगे तो हम बीमार नहीं होंगे। बच्चों को समझाइश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी बच्चे स्वयं और अपने बड़ों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए पालन करवाएं। सभी घर में जो 18 वर्ष की आयु से अधिक से लोग हैं, उनको वैक्सीनेशन के लिए अवश्य प्रेरित करें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि आपको स्वस्थ रहना है तो स्वच्छता पर भी ध्यान देना होगा। आप देश के भविष्य निर्माता हैं, आपके दिमाग में सरस्वती का निवास है। इसलिए आप देश के अच्छे नागरिक बने।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur