शिवपुरी में सोमवार से नहीं खुलेगा बाजार, 1 जून तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा जारी

Lockdown

शिवपुरी, शिवम पाण्डेय। शिवपुरी (Shivpuri) में कोरोना (Corona) का कहर कम होता जा रहा है। कोरोना के प्रकोप से जिले में काफी गिरावट आया रही है। लेकिन शिवपुरी में लॉकडाउन (Lockdown) की अवधी बढ़ा दी गई है। अब जिले में 1 जून मंगलवार सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें…कमलनाथ पर बरसे वन मंत्री विजय शाह, तो ममता पर साधा निशाना

कर्फ्यु की जानकारी कलेक्टर अक्षय सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि कोरोना के कहर को देखते हुए लॉकडाउन 1 जून तक बढ़ाया है। कोरोना कर्फ्यू को लेकर व्यापारी वर्ग को पहले से सचेत किया गया था। जानकारी के अनुसार बाजार में अचानक भीड़ ना उमड़ पड़े इसलिए फैसला लिया गया हैं। इधर, आम नागरिकों का कहना है कि पांच दिन का कर्फ्यू लगाया जा रहा है। उनके लिए परेशानी होगी। राशन-पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं कर्फ्यू के दौरान कैसे जुटा पाएंगे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur