कैबिनेट बैठक में भिड़े सरकार के दो माननीय- जो बिगाड़ना है, बिगाड़ लेना

राजस्थान, डेस्क रिपोर्ट कोरोना (corona) की दूसरी लहर के बीच कैबिनेट की बैठक (cabinet meeting) आयोजित की गई। जिसमें सरकार के दो मंत्री (minister) आपस में भिड़ गए। पूरी बैठक के दौरान दोनों माननीय आपस में बहस करते नजर आए। हालांकि दोनों को शांत कराने के लिए कई वरिष्ठ मंत्रियों द्वारा मोर्चा संभाला गया लेकिन बैठक से बाहर आते ही फिर दोनों नेता एक दूसरे पर बिफर पड़े और एक दूसरे को धमकी तक दे डाली।

राजस्थान सरकार (rajsthan government) द्वारा कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें कांग्रेस सरकार के मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और शांति धारीवाल के बीच गहमागहमी हो गई। बैठक की मीटिंग खत्म करने के बाद एक बार फिर मंत्रालय के बाहर दोनों नेता भीड़ गए। जानकारी के मुताबिक वैक्सीन अभियान को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सभी जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने की बात कही थी। जिसका शहरी विकास मंत्री शांतिलाल धारीवाल ने विरोध किया। शांतिलाल धारीवाल ने कहा कि ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा जाना चाहिए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi