ब्लैक फंगस मरीजों के लिए राहत की खबर, IIT Hyderabad ने बनाई कम कीमत की ओरल वैक्सीन

हैदराबाद, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना (corona) से ठीक होने के बाद देशभर में ब्लैक फंगस (black fungus) के मरीजों में अचानक से बढ़ोतरी देखी गई है। जिसके बाद पोस्ट कोविड (post covid) ब्लैक फंगस से प्रभावित रोगियों के उपचार के लिए amphotericin B इंजेक्शन (injection)  को जीवन रक्षक दवाइयों में शामिल किया गया है।

वही आईआईटी हैदराबाद (IIT Hyderabad)  की टीम ने 2 साल के कड़े शोध के बाद amphotericin B के एक ओरल रूप को विकसित किया है। इस दवा को कालाजार नामक एक घातक फंगल इंफेक्शन के लिए भी उपयोग में लाया जा सकता है। इसके साथ ही एएमबी (AMB) की एक दवा की कीमत 3000 रूपए से अधिक है और इसे 30 दिन के इलाज के दौरान ठीक किया जा सकता है।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi