मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में दिखा लू का असर, इन जिलों में अलर्ट जारी

weather-department-issue-warning-in-mp-district

भोपाल । राजस्थान से आ रही गर्म हवाओं के कारण अगले दो दिन में मध्यप्रदेश के कई शहर लू की चपेट में आ सकते हैं। राजधानी में अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है। इसी प्रकार न्यूनतम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री अधिक 26.4 अंकित हुआ है। मोसम विभाग के अनुसार धार, छिंदवाड़ा और खरगोन में लू का प्रभाव रहा। खरगोन दो दिन से लू की चपेट में है। उन्होंने कहा कि अगले दो तीन दिन में प्रदेश के कई और शहर भी लू की चपेट में आ सकते है। प्रदेश का सबसे गर्म शहर 46.5 डिग्री के साथ खरगोन रहा। यहां सामान्य से पांच डिग्री से अधकि तापमान है

राजधानी में अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । यह सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है। इसी प्रकार न्यूनतम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री अधिक 26.4 अंकित हुआ है। प्रदेश में नौगांव में 44.9, दमोह और खरगोन 44.5, खजुराहो में 43.9, रायसेन में 43.6, शाजापुर में 43.4 , बैतूल में 43.4 और छिंदवाडा में 42.4 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। अगले चौबीस घंटों में इंदौर , सागर , ग्वालियर, उज्जैन और होशंगाबाद संभाग के जिलों में कहीं कहीं लू चलने की संभावना है। भोपाल में भी गर्म हवाओं के साथ तापमान में और इजाफा होने का अनुमान है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News