MP Congress ने संगठन में किया बड़ा बदलाव, करीबियों को मिली जगह, वरिष्ठ नेता में असंतोष

kamalnath

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में आगामी विधानसभा चुनाव (upcoming assembly elections) को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस (MP Congress) ने बड़ा बदलाव किया है। प्रदेश कांग्रेस ने संगठन में 56 जिले में प्रभारियों की नियुक्ति (appointment of in-charges) की है। इसमें कई जिलों के प्रभारी को बदला गया है और कईयों की नियुक्ति भी शामिल की गई। हालाकि इन नियुक्तियों को लेकर कांग्रेस के अंतर अंतर्कलह की स्थिति हो गई है।

दरअसल आगामी विधानसभा चुनाव को देखकर संगठन को मजबूत करने की कोशिश शुरू की जा चुकी है। प्रदेश के 56 जिले में नए प्रभारी बदले गए हैं। जहां भोपाल का प्रभार लखन घनघोरिया (Lakhan Ghanghoria) को सौंपा गया। इंदौर में विजय लक्ष्मी साधो, ग्वालियर में अवनीश भार्गव सहित होशंगाबाद में सुनील जायसवाल, सीहोर में रामवीर सिंह सिकरवार, रायसेन में देवेंद्र पटेल और राजगढ़ में राजकुमार पटेल को प्रभारी नियुक्त किया गया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi