MP के हजारों शिक्षकों को झटका, नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ

teacher news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के करीब 50 हजार शिक्षकों को बड़ा झटका लगा है। प्रदेश के 30 हजार से अधिक शिक्षकों का राज्य शिक्षा सेवा कैडर में संविलियन (merger) नहीं हो पाया है। जिसकी वजह से वह शासकीय सुविधाओं से वंचित हैं। इतना ही नहीं 50 हजार शिक्षकों के लिए एम्पलाई कोड (employee code) भी अब तक स्कूल शिक्षा विभाग (school education department) द्वारा जारी नहीं किया गया है। जिसके कारण उन्हें समय पर वेतन का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है।

अध्यापक संवर्ग का राज्य शिक्षा सेवा कैडर (State Education Service Cadre) में संविलियन ना होने की वजह से और समय पर वेतन का भुगतान नहीं होने की वजह से बीमा (insurance) के लिए उनके वेतन से राशि भी नहीं काटी जा रही है। जिसके कारण प्रदेश के 30 से 50 हजार शिक्षकों को कोरोना काल में समूह बीमा योजना (group insurance plan) का लाभ नहीं मिल सकेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi