Assam के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वास ने आप्रवासी मुस्लिमों को दी ‘डीसेंट’ फैमिली प्लैनिंग की सलाह

assam cm

गुवाहाटी, डेस्क रिपोर्ट। असम (assam) के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वास (cm hemant biswas) ने आज आप्रवासी मुस्लिम (immigrant muslims) और आबादी से संबंधित बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सामाजिक खतरे जैसे कि भूमि अतिक्रमण (land encroachment) रोके जा सकते हैं अगर आप्रवासी मुस्लिम फैमिली प्लानिंग (family planning) के नियम मानें और अपनी आबादी को नियांत्रित करें। गुवाहाटी (guwahati) में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे अतिक्रमण विरोधी अभियान के बारे में पूछा गया जिसमें विस्थापित किए जाने वाले लोगों में सबसे ज़्यादा आबादी आप्रवासी मुस्लिमों की थी तब उन्होंने ये बड़ा बयान दिया।

यह भी पढ़ें… Covishield के दो डोज के बीच के अंतर में फिर बदलाव, जानिए क्या है नई गाइडलाइन

Continue Reading

About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News