निवाड़ी- लक्ष्य से अधिक राजस्व वसूली, कमिश्नर ने दिया जिला खनिज अधिकारी को प्रशंसा पत्र

निवाड़ी, मयंक दुबे। वित्तीय वर्ष 2020-21 में निवाड़ी जिले ने खनिज राजस्व वसूली में जिले ने निर्धारित लक्ष्य 68 करोड़ से अधिक 68.18 करोड़ की राजस्व वसूली कर उपलब्धि हासिल की है। जिला खनिज अधिकारी पंकज ध्वज मिश्रा के द्वारा अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के विरुद्ध की गई इस कार्यवाही पर सागर संभाग के कमिश्नर मुकेश शुक्ल ने भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए जिला खनिज अधिकारी को प्रशंसा पत्र सौंपा है।

निवाड़ी- लक्ष्य से अधिक राजस्व वसूली, कमिश्नर ने दिया जिला खनिज अधिकारी को प्रशंसा पत्र


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।