Loksabha Election 2019: मध्य प्रदेश में 66 प्रतिशत से अधिक मतदान

Avatar
Published on -
loksabha-election-voting-in-six-seat-of-madhya-pradesh-t

भोपाल।  लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में पहले चरण के लिए छह सीटों पर लोकसभा चुनाव और छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई।  धूप और गर्मी से बचने मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं। पहली बार मतदान करने वाले मतदाता भी कतार में लगे हुए हैं। बालाघाट जिले के लांजी, परसवाड़ा और बैहर में मतदान शाम चार बजे तक होगा। चुनाव में एक करोड़ पांच लाख से ज्यादा मतदाता मतदान करेंगे। 

मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ ने परिवार सहित छिंदवाड़ा के शिकारपुरा मतदान केंद्र पर मतदान किया। वही भाजपा प्रत्याशियों में हिमाद्री सिंह ने  शहडोल में, रीति पाठक ने सीधी, बालाघाट से भाजपा प्रत्याशी ढाल सिंह बिसेन भी मतदान कर चुके हैं। लगातार लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News