MP Weather Alert: MP के कई संभागों और जिलों में भारी बारिश के आसार, ऑरेंज अलर्ट

Kashish Trivedi
Updated on -
MP WEATHER

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP Weather) में मानसून (monsoon) के आने से पहले ही बारिश (rain) का दौर शुरू हो चुका है। लगातार हो रही झमाझम से मौसम में नमी खुली हुई है। इसी दौरान मौसम विभाग (weather department) ने मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके अलावा विभाग ने कुछ जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका जाहिर की है।

मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में नमी आने से अरब सागर के ऊपर एक चक्रवात निर्मित हो चुका है। जिसका असर प्रदेश में देखने को मिल रहा है। प्रदेश में लगातार बूंदाबांदी से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून प्रदेश के पूर्व इंदौर संभाग के साथ उज्जैन, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, टीकमगढ़, निवाड़ी जिले में भी पहुंच चुका है। कुछ जिलों में तापमान (temperature) में गिरावट देखी गई है। वहीं पचमढ़ी, रायसेन, छिंदवाड़ा, जबलपुर, बैतूल, उमरिया में तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। मध्यप्रदेश में कई जिले ऐसे हैं, जिसमें मानसून ने अपने कोटे की बारिश पूरी कर ली है।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi