T20 World Cup 2024: T20 विश्व कप 2024 का आगाज होने में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। इस बार T20 विश्व की मेजबानी यूएसए और वेस्टइंडीज के द्वारा किया जा रहा है। वहीं, भारत को ग्रुप- ए में रखा गया है, जिसमें भारत का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेला जाएगा। फिलहाल, T20 विश्व कप के पहले भारतीय टीम केवल एक अभ्यास मैच इस देश के साथ खेलेगी।
इस देश के साथ खेला जाएगा अभ्यास मैच
T20 विश्व कप 2024 में भारत का अभ्यास मैच बांग्लादेश के साथ खेला जाएगा, जोकि 1 जून को आयोजित होगा। इसके अलावा T20 विश्व कप का महामुकाबला यानी भारत बनाम पाकिस्तान का मैच 9 जून को होने वाला है।
21 मई को रवाना होंगे कप्तान रोहित शर्मा
IPL 2024 से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस समेत कई टीमों के खिलाड़ी 21 मई को अमेरिका के लिए रवाना होंगे। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह समेत जिस खिलाड़ी की टीम प्लेऑफ से बाहर है 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल खिलाड़ी 21 मई को रवाना हो जाएंगे। वहीं बचे हुए खिलाड़ी 26 मई को IPL 2024 के फाइनल मुकाबले के बाद आएंगे।
इस स्टेडियम में खेले जाएंगे भारतीय टीम के 3 मैच
यूएसए के न्यूयार्क शहर में स्थित नसाऊ काउंटी स्टेडियम में T20 विश्व कप 2024 के कुल 8 मैच खेले जाएंगे, जिसमें भारतीय टीम के कुल 3 मैच शामिल हैं। वहीं, स्टेडियम से रूबरू होने के लिए भारतीय टीम एक अभ्यास मैच खेलेगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस स्टेडियम का अनावरण बीते बुधवार को किया गया है, जिसमें तकरीबन 34 दर्शक बैठकर क्रिकेट मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा T20 विश्व कप के मैच टेक्सास और ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम में भी खेले जाएंगे।