Morena News: लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों धराये TI

मुरैना, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में भ्रष्टाचार (Corruption) का बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल मुरैना (morena) के सबलगढ़ में एक TI को रिश्वत (bribe) लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई में लोकायुक्त पुलिस (lokayukt police) की भूमिका सराहनीय रही। सात हजार की रिश्वत लेते टीआई को ट्रैप किया गया है।

जानकारी के अनुसार सबलगढ टी आई नरेन्द्र शर्मा को सात हजार रुपये रिश्वत के आरोप में ट्रेप किया गया है। लोकायुक्त पुलिस को फरियादी ऋषिकेश गोस्वामी द्वारा शिकायत की गई थी कि सबलगढ टीआई नरेन्द्र शर्मा मेरी गाड़ी छोड़ने के एबज में सात हजार रुपये की मांग रहे है, जबकि में पंद्रह हजार रुपये पहले दे चुका हूं।इसके बाद भी 7 हज़ार रुपए के रिश्वत की मांग की जा रही है। ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस द्वारा फरियादी के नोटो पर पावडर लगाकर भेजा गया था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi