बड़ा फैसला: मध्यप्रदेश में गंभीर बीमारियों के लिए होगी अलग से इलाज की व्यवस्था

विश्वास सारंग

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में अब ऐसी गंभीर बीमारियां जिनका समाज पर विपरीत असर पड़ता है, उनके लिए अलग से सुव्यवस्थित इलाज की व्यवस्था की जाएगी। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (vishwas sarang) ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देशित किया है ऐसी जानलेवा गंभीर बीमारियां जैसे न्यूरो संबंधी, कैंसर, हार्ट, थैलिसीमिया आदि जिनसे मरीज तो परेशान होते ही हैं, उनके परिजन भी बेहाल हो जाते हैं..ऐसी बीमारियों का अलग से और सुव्यवस्थित इलाज हो सके इसकी व्यवसथा बना रहे हैं। वहीं उन्होने कहा कि डॉक्टरों और नर्सेंस के खाली पदों पर नियुक्ति कर रहे हैं और मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं।

Google, Facebook को पार्लियामेंट्री पैनल का बुलावा, नए आइटी नियमों के सिलसिले में होगी चर्चा


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।