Bhopal News: चिनार बिल्डर्स के डायरेक्टर गिरफ्तार, लंबे समय से चल रहे थे फरार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मिसरोद पुलिस ने राजधानी भोपाल के प्रतिष्ठित कारोबारी और चिनार बिल्डर (Chinar Builders)  के डायरेक्टर सुनील मूलचंदानी को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। सुनील मूलचंदानी पर निवेशकों, आवास खरीदारों के साथ धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप लगे है।हाल ही में सुनील मूलचंदानी के खिलाफ मिसरोद पुलिस (Bhopal Police) ने केस दर्ज भी किया था।

Driving Licence 2021: अब बिना RTO टेस्ट के बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, 1 जुलाई से लागू होंगे नए नियम

दरअसल, चिनार बिल्डर के डायरेक्टर सुनील मूलचंदानी कई मामलों के आरोपी है और लंबे समय से फरार चल रहे थे। कई एजेंसिया को उनकी तलाश में थी और वे एजेंसियों को हमेशा गुमराह करते रहे। आरोप है कि उन्होंने भोपाल के सैकड़ों लोगों को ठगा है और उन पर चेक बाउंस के भी कई केस चल रहे है।वही नेताओं, अफसरों, बिल्डरों, ठेकेदारों सहित शहर के कई विख्यात लोगों का करोड़ों रुपया मुलचंदानी की कंपनी में निवेश है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)