MP: जारी हुआ बिजली की दरों का नया टैरिफ, इतने प्रतिशत का इजाफा, जानें रेट पर कितना होगा असर

electricity bill payment

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश विद्युत नियामक बोर्ड (Madhya Pradesh Electricity Regulatory Board) द्वारा बुधवार को बिजली की नई टैरिफ ( new electricity tariff) जारी कर दी गई है। हालांकि इससे बिजली के उपभोक्ताओं की जेब पर भारी बल नहीं पड़ेगा। दरअसल विद्युत नियामक आयोग द्वारा बिजली की दरें नहीं बढ़ाकर राहत दी गई है। वहीं इन दरों से शहरी उपभोक्ता को 100 यूनिट पर 15 रुपए और 200 यूनिट पर 67 रूपए की बचत होगी।

एमपी विद्युत नियामक आयोग (MP Electricity Regulatory Commission) द्वारा बुधवार को बिजली की दरों (electricity rate) का नया टैरिफ (tariff) जारी कर दिया। वहीं तीन विद्युत वितरण कंपनियों में 6.23 फीसद की बढ़ोतरी की मांग के विरुद्ध आयोग में 0.63% की वृद्धि को मंजूरी दी है। बिजली कंपनियों द्वारा 2629 करोड़ पर घाटे की भरपाई के लिए बिजली की दरों में 6.23% की वृद्धि की अनुमति मांगी गई थी। लेकिन आयोग ने महज 0.63% की वृद्धि की है। इससे फिक्स चार्ज (fixed charge) में 1 से 8 रूपए तक की वृद्धि की गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi