कर्मचारियों का इंतजार होगा खत्म, 2 महीने बाद मिलेगा बड़ा लाभ, सैलरी में इजाफा संभव

cpcss

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। डेढ़ साल से करीब 52 लाख कर्मचारी और 60 लाख पेंशनरों द्वारा DA, DR का इंतजार किया जा रहा है। वही लंबे समय से DA की राह देख रहे कर्मचारियों (central empoyees) के लिए बड़ी खबर है। केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों (pensioners) के लिए महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) लाभ बहाल करने जा रही है। सवाल यह है कि क्या इसका केंद्र सरकार के कर्मचारियों के सातवें वेतन आयोग (7th pay commisssion) के वेतन मैट्रिक्स (salary metrics)  पर तत्काल प्रभाव पड़ेगा? जेसीएम (JCM) की राष्ट्रीय परिषद के अनुसार केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के सातवें वेतन आयोग के डीए और डीआर लाभ को फिर से शुरू होने में समय लगेगा।

वहीँ इसमें कहा गया है कि भारत के कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में वित्त मंत्रालय और DoPT (कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग) के साथ 26 जून को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि 7वें CPC डीए और डीआर को सितंबर 2021 में फिर से शुरू किया जाएगा। मामले में जेसीएम की राष्ट्रीय परिषद शिव गोपाल मिश्रा (shiv gopal mishra) ने कहा कि 26 जून 2021 को हुई हमारी बैठक में यह सहमति हुई है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के डीए और पेंशनभोगियों के डीआर लाभ सितंबर 2021 में फिर से शुरू किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi