MP में चोरी हुई नाली, ग्रामीणों की शिकायत पर बोले विधायक – जिसने चुराई, वही बनवाएगा

Lakshman Singh

गुना, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। जहां 2019 में स्वीकृत हुई नाली अब चोरी हो गई है। दरअसल चाचौड़ा से विधायक लक्ष्मण सिंह गुरुवार को मासिक समीक्षा बैठक करते थे। इस दौरान उनके विधानसभा क्षेत्र के निवासी शिवराज मीणा (shivraj meena) द्वारा कहा गया गुना (guna) में 2019 में एक नाली स्वीकृत की गई थी। 2020 में उसका पैसा भी निकल गया लेकिन नाली अब तक नहीं बनी। ऐसा लग रहा है जैसे नाली चोरी हो गई है।

समीक्षा बैठक के दौरान विधायक लक्ष्मण सिंह जब विधानसभा क्षेत्र के निवासियों से चर्चा कर रहे थे। उस दौरान ग्राम निवासी शिवराज मीणा की आवाज सुनकर MLA लक्ष्मण सिंह (lakshman singh) भी आश्चर्य में पड़ गए। हालांकि उसके तत्काल बाद ही अधिकारियों को निर्देश देते हुए विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि जिसने नाली चुराई है, उसी से पैसा वसूल कर नाली का निर्माण कराया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi