Chhindwara : सीएमओ पर कार्रवाई को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं का आंदोलनात्मक रुख, सीएम हाउस के लिए शुरू की पदयात्रा

छिंदवाड़ा, विनय जोशी। छिंदवाड़ा (Chhindwara) में चांदामेटा नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ (CMO) आरके शर्मा के खिलाफ जांच कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा (BJP) आंदोलनात्मक रुख अपनाए हुए है। शिकायतों की उच्च स्तरीय जांच नहीं होने से नाराज भाजपा के कार्यकर्ता शुक्रवार को सीएम हाउस भोपाल तक पद यात्रा के लिए निकल पड़े।

यह भी पढ़ें…Sex Racket : होटल में चल रहा था देह व्यापार, ग्राहक बन पहुंची पुलिस, 9 गिरफ्तार

छिंदवाड़ा जिले के परासिया विधानसभा के चांदामेटा नगर परिषद में विगत कई दिनों से प्रभारी सीएमओ और भाजपा नेताओं के बीच विवाद चल रहा है। भाजपा द्वारा सीएमओ के खिलाफ 20 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया है। जिसमें कलेक्टर से उच्च स्तरीय जांच करवाने मांग हुई। वहीं इसी मामले में परासिया एसडीएम ने प्रभारी सीएमओ से स्पष्टीकरण मांगने के उपरांत जांच के लिए टीम पठित की है। जिसमें परासिया तहसीलदार, नपा परासिया के सीएमओ और बड़कुई नगर परिषद के इंजीनियर को शामिल किया गया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur