VIDEO: गोविंद सिंह राजपूत ने बताया- क्या है उनके जीवन का लक्ष्य, अधिकारियों को दी हिदायत

गोविंद सिंह राजपूत

सागर, डेस्क रिपोर्ट। ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) समर्थक और शिवराज सरकार (Shivraj Government) में राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत का बड़ा बयान सामने आया है। गोविंद सिंह राजपूत  ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में पीने का पानी घर-घर पहुंचाना मेरे जीवन का लक्ष्य है, ताकि हमारी माताएं-बहनें पानी की समस्या से निजात पा सकें।वही गोविंद सिंह राजपूत ने अधिकारियों को हिदायत दी कि क्षेत्र के विकास कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराए जाएं।

Transfer: मध्य प्रदेश में राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादलें, यहां देखें लिस्ट

दरअसल, आज सोमवार को मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput)  जैसीनगर में आयोजित जनपद भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि पानी की समस्या क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या है जिसमें हमारी माताएं-बहनें अक्सर परेशान रहती हैं उनकी परेशानी को अब खत्म किया जाएगा।विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण हमारे पास समय कम है लेकिन फिर भी विकास कार्य की गति दोगुनी रहेगी।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)