सीएम शिवराज की घोषणा- “1 से 25 सितंबर के बीच होंगी 10वीं की विशेष परीक्षा, 26 जुलाई से खुलेंगे स्कूल”

मध्य प्रदेश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण इस बार परीक्षा स्थगित की गई और जिन विद्यार्थियो ने फॉर्म भरे उनका परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है। इसी के साथ उन्होने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी के साथ उन्होने कहा कि जो छात्र अपने परीक्षा परिणामों से अंसतुष्ट हैं उनके लिए 1 से 25 सितंबर 2021 के बीच विशेष परीक्षा का आयोजन होगा।

MP Board: जारी हुए 10वीं के परीक्षा परिणाम, एक क्लिक में देखें रिजल्ट


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।