दिग्विजय के चुनाव खर्च में शामिल हो साधुओं की दक्षिणा, बीजेपी पहुंची चुनाव आयोग

Avatar
Published on -
bjp-complaint-in-ec-against-campaigning-sadhu-sant-in-support-of-digvijay-singh-

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग में शिकायती पत्र सौंपकर भोपाल में दिग्विजय के समर्थन में जुटे साधुओं पर हो रहे खर्च को कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव खर्च में जोडऩे की मांग की है। साथ ही दक्षिणा में दी गई राशि को भी चुनाव खर्च में जोड़ा जाए। भाजपा ने चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपा है। 

कांग्रेस प्रत्याशी पर आरोप हैं कि 1500 साधुओं को बुलाकर प्रत्येक साधु को दक्षिणा के रूप में कम से कम 11,111 रूपए दिये गये तथा मठाधीशों को 1 लाख 1 रूपये दक्षिणा के रूप में दिये गये।  साथ ही ठहरने और भोजन की व्यवस्था भोपाल के तीन चार स्थानों पर की गई। हर दो चार दिन बाद इनके ठहरने के स्थान बदल दिये जाते है। साधुओं का राजनीतिक लाभ लेने की कोशिशें अपराध की श्रेणी में आता है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News