शिवराज के भाई और रिश्तेदारों का भी हुआ कर्ज माफ, कांग्रेस ने जारी की लिस्ट

debt-waiver-of-shivraj-relatives-also-congress-claim-and-release-list-

भोपाल। मध्य प्रदेश में किसानों के ऋण माफी का मुद्दा गरमा गया है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी सभाओं में कमलनाथ सरकार पर किसानों के ऋण माफी के नाम पर किसानों से धोखा देने का आरोप लगा रहे हैं। जिसके जवाब में अब कांग्रेस ने शिवराज के भाई और रिश्तेदारों के कर्जे माफ़ होने के सबूत जारी किये हैं| इस सूची में शिवराज के गांव जैत के कई नाम शामिल हैं| सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस सूची के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि कर्जमाफी के तहत जिन किसानों का कर्ज माफ़ हुआ है उनमे शिवराज के भाई रोहित सिंह चौहान और सगे चाचा के बेटे निरंजन सिंह का नाम भी है|

इससे पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता सुरेश पचौरी कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल के साथ  21 लाख किसानों के ऋण माफी के प्रमाण पत्र लेकर शिवराज के घर पहुंचे और उन्हें लगभग 50 से ज्यादा बंडल सौंपे। शिवराज सिंह चौहान को ऋण माफी के प्रमाण पत्र सौंपते हुए पचौरी ने  शिवराज से शिकायत की कि वे चुनावी सभाओं में ऋण माफी को लेकर लगातार असत्य जानकारी दे रहे हैं। कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में फसल ऋण माफी का जो वायदा किया है उसे पूरा किया जा रहा है। इसकी प्रक्रिया है जो चल रही है। पचौरी ने बताया कि महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में भी भाजपा ने जो ऋण माफी की घोषणा की थी उसे पूरा करने के लिए तीन माह से ज्यादा का समय लगा था। पचौरी ने शिवराज से आग्रह किया कि वे अपनी सभाओं में किसानों को गलत जानकारी न दें। हम जो प्रमाण पत्र दे रहे हैं इनका परीक्षण करा लें।


About Author
Avatar

Mp Breaking News