अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं BJP सीएम! चर्चाओं का बाजार गर्म, सामने आया बड़ा बयान

डिप्टी सीएम

कर्नाटक,  डेस्क रिपोर्ट। उत्तराखंड (uttrakhand) में मुख्यमंत्री ((chiefminister) के बदलाव के बाद मोदी सरकार ने अपनी कैबिनेट (modi cabinet expansion) का विस्तार किया था। इस दौरान लग रहा था कि BJP में अब सब कुछ सही चल रहा है लेकिन एक बार फिर से कर्नाटक (karnataka) में सत्ता परिवर्तन की हवा नजर आ रही है। दरअसल कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात करने पहुंचे थे। जिसके बाद से अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। चर्चा है कि सीएम येदुरप्पा जल्द अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। वहीं सूत्रों के मुताबिक इस्तीफे के पीछे उनकी बढ़ती उम्र और खराब सेहत का हवाला दिया गया है। हालांकि इस बात में अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई है।

वही जब मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा से इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह किसी परियोजना के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे थे। आज इसी सिलसिले में वह बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा (JP Nadda) सहित गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) और राजनाथ सिंह (rajnath singh) से भी मुलाकात करेंगे। इस्तीफे की अटकलों को खारिज करते हुए भी येदुरप्पा ने कहा कि मैं कर्नाटक मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा क्यों देने लगा। ये सच नहीं है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi